रोहतास पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय गिरोह के 5 कुख्यात सड़क लुटेरे, देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ 32 लाख का लूटा हुआ दूध पाउडर बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच कुख्यात सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से तकरीबन 32 लाख के लूटा हुआ दूध का पाउडर, एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं ।

बता दें कि ये अपराधी काफी शातिर हैं। ये पहले किराए पर मकान लेकर अपराध की साजिश रचते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं। इसी तरह 22 अक्टूबर की रात को भी अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर यूपी की एक 12 चक्का ट्रक (605 पैकेट दूध पाउडर लोड था) में कील फेंक कर पंक्चर कर दिया था। इसके साथ ही इन्होंने चालक को बंधक बनाकर सारा दूध का पाउडर लूट लिया था ।

इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए विशेष टीम का गठन कर राजपुर इलाके से लूटे हुए दूध के पाउडर के साथ ट्रक को भी बरामद किया है। इस अपराध में औरंगाबाद के अपराधी भी शामिल हैं । एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं मोबाइल बरामद किए गए हैं गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है साथ ही छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article