NEWSPR डेस्क। बिहार के रोहतास में बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो मास्टरमाइंड चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से छापेमारी कर चोरी की 8 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है । पुलिस के मुताबिक बाइकर्स गैंग बाइक चोरी कर, बाइक को सस्ते दामों में बेचने का धंधा करते थे। रोहतास एसपी आशीष भारती के मुताबिक इलाके में यह शातिर चोरों का गैंग लगातार बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
पुलिस को सूचना मिली कि यह गैंग, बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। त्वरित स्पेशल टीम का गठन कर गिरोह के एक सदस्य ओम प्रकाश कुमार जो पाली रोड डेहरी इलाके के रहने वाला है। उसे चोरी की तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य सदस्य गोपाल चंद्रवंशी मुबारक गंज, सासाराम नगर थाना से गिरफ्तार किया गया गोपाल चंद्रवंशी से चोरी की पांच बाइक की बरामदगी की गई। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मास्टर चाभी भी बरामद की गई है ।
एसपी आशीष भारती ने बताया कि दोनों शातिर चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है। पूछताछ के दौरान बताया कि गिरोह के लोग बाजार एवं अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। बहरहाल बाइक चोर गैंग की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सास ली है ।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट