NEWSPR डेस्क। रोहतास के नेहरु कॉलेज के पास पहलेजा मोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही ट्रक युवती को कुचलता हुआ भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोश में कई घंटों NH-2C को जाम रखा ओर सुरक्षित सड़क पार करने की व्यवस्था की प्रशासन से मांग की।
स्थानीय निवासी अजय ओझा ने बताया कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक डेहरी की ओर से टेंपो में बैठकर युवती वहां पहूंची थी और सड़क पार कर रही थी इसी दौरान सासाराम की ओर से आ रहा ट्रक युवती को कुचलता हुआ भाग खड़ा हुआ मृतका कौन है और कहां की रहने वाली है इसका पता नहीं चल सका है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और सड़क आवागमन को सुगम बनाने के प्रयास में जुट गयी है। प्रशासनिक अधिकारियों से लोगों ने मृतका की पहचान करते हुए समुचित मुआवजा देने की मांग किया है बताया कि पहलेजा मोड़ खतरनाक है और यहां अक्सर सड़क दुर्घटना होती है ग्रामीण क्षेत्र में जाने का रास्ता है और यहीं से नेहरू कालेज के हजारों छात्र छात्राएं भी पार करती हैं पुलिस व्यवस्था नहीं होने के कारण यातायात नियमों का उल्लघंन होता है और हादसे भी होते रहते हैं।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान की जा रही है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की पुलिस कार्रवाई चल रही है। अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए इसका पता लगाया जाएगा।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट,