रेलवे ने गया स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 45 दिन का ब्लॉक लिया है, जो 7 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेगा। इस कारण बिहार की कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। 25 नवंबर 2024 से 6 जनवरी 2024 तक ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा।मुख्य बदलावपटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (03253): 25 नवंबर से 6 जनवरी तक यह ट्रेन पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते चलेगी।हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन (07255): 27 नवंबर से 1 जनवरी तक इस ट्रेन का परिचालन धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के मार्ग से किया जाएगा।
सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन (07256): 29 नवंबर से 3 जनवरी तक यह ट्रेन भी धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना मार्ग से चलेगी।इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस (18623): 23 नवंबर से 6 जनवरी तक यह ट्रेन पटना-इस्लामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ मार्ग से संचालित होगी।हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस (18624): 23 नवंबर से 6 जनवरी तक यह ट्रेन बंधुआ-पैमार-तिलैया-इस्लामपुर-पटना मार्ग से चलेगी।यात्रियों को सलाह:यात्रा की योजना बनाते समय रेलवे द्वारा घोषित इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें। नए मार्गों के अनुसार समय और रूट की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से प्राप्त करें।