NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सुल्तानगंज में अजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि यादव के नेतृत्व मे तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान भारत माता के जयकारे के साथ सुल्तानगंज स्टेशन से नगर भ्रमण करते हुये नमामि गंगे घाट होते हुए स्टेशन परिसर मे समापन किया गया।
इस दौरान आरपीएफ इंसपेक्टर रवि यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अह्ववान पर रेलवे विभाग के निर्देश पर अजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आरपीएफ के 30 जवानों के साथ तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान सभी लोगों को हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिये गये।इस दौरान आरपीएफ के एएसआई डी.के राय, कंस्टेबल किशन कुमार लाल,संतोष पासवान, आर.के.मिणा,एस.के.राणा,जे.एम.कापरी, अमित कुमार,सहित इत्यादि आरपीएफ मौजूद थे।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर