खगड़िया: RPF पुलिस को मिली सफलता, ई-टिकट कालाबाजारी मामले में दो गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में आरपीएफ पुलिस ने टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप  में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। रेलवे सुरक्षा बल खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में जिला के मोरकाही थाना अंतर्गत मारर नवटोलिया गांव से एक व्यक्ति को रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त रहने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

वही दूसरा सीआईबी टीम गड़हरा के निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में स्टेशन के बाहर टेलीकॉम दुकान से पकड़ा गया।  बताया जा रहा है कि स्टेशन के बाहर मां कात्यायनी टेलीकॉम के मालिक राकेश शर्मा उर्फ सिकंदर उम्र करीब 35 वर्ष दुकान से ही इस काम को अंजाम देता था। राकेश शर्मा गणगौर थाना क्षेत्र के सदानंदपुर कठौरा,का रहने वाला है। फिलहाल वो स्टेशन के पास ही रहता है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से घर पर ही पर्सनल यूजर आईडी बनाकर अवैध रूप से रेल ई-टिकट बनाता था और उसे जरूरतमंद लोगों को अधिक दामों पर बिक्री कर देता था। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद मोबाइल को चेक करने पर तीन अलग-अलग पर्सनल यूजर आईडी पर बनाया गया।  ढेर सारे रेलवे ई-टिकट भी बरामद हुआ।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article