मोतिहारी में RPF जवान ने महिला की बचायी जान, चलती ट्रेन से गिर रही थी महिला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क (टीशा स्वर्णकार)। आये दिन ट्रेन एक्सीडेंट, सड़क दुर्घटना देखने को मिलती हैं पर ऐसा कोई विरला ही होता हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर किसी को बचाने की कोशिश करता हैं। हम सबने एक कहावत सुनी  हैं की ‘जाको राखे  साईयां मार सके न कोई ‘, शायद आज ये कहावत सच हो गई हैं।

बिहार के मोतिहारी स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया। जिसकी वजह से वो ट्रेन से फंसकर घिसटने लगी। इसे देखते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने अपने जान की बजी लगाकर महिला को बचा लिया।

बापूधाम स्टेशन से खुल रही थी DMU ट्रेन

बताया जा रहा है कि बापूधाम स्टेशन से डीएमयू ट्रेन के खुल जाने के बाद महिला उसपर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद वो चलती ट्रेन के ट्रैक में आ गई और कई मीटर तक घसीटे चली गयी।

जवान ने बचायी महिला की जान

मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान आरक्षी आनंद कुमार की नज़र जैसे ही उस महिला पर पड़ी वैसे ही वो अपनी जान की परवाह किये बिना महिला को चलती ट्रेन से बहार निकल कर महिला की जान बचायी।  इस घटना के बाद पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गया और साथ ही स्टेशन पर मौजूद लोग आरपीएफ जवान की प्रशंसा की करने लगे। इतने बहादुरी और हिम्मत से आरपीएफ जवान के इस कृत्य को सम्मानित करने के लिए मंडल कार्यालय को पत्र भी लिखा गया हैं।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article