RRB NTPC आंदोलन में शिक्षकों पर केस को लेकर भड़के पप्पू यादव, कहा- ‘सरकार छात्रों पर जुल्म बंद करें’

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  बिहार में आरआरबी एनटीपीसी आंदोलन को लेकर कई शिक्षकों और छात्रों पर भड़काने का मामला दर्ज हो गया है। छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और बवाल किया था। वहीं इस मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शिक्षकों पर केस करना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

उन्होंने कहा है कि छात्रों के भविष्य के साथ खेला, तो छात्र सड़क पर उतरे है। अगर सरकार अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाती तो ये नौबत ही नहीं आती। इसलिए कह रहा हूं की शिक्षक और छात्र पर जुल्म बंद करिये। गिरफ्तारी ही करनी है तो पहले मुझे गिरफ्तार कीजिए।

बता दें कि 24 जनवरी को RRB-NTPC के हुए एग्जाम के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए छात्रों ने 24 जनवरी को पटना में राजेंद्र टर्मिनल पर सबसे पहले हंगामा शुरू किया था। उस दिन ट्रेनें रोकी थी। पुलिस पर पथराव किया था। इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की थी। बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए रेल पुलिस के साथ ही पटना पुलिस और जिला प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

 

Share This Article