RRB NTPC छात्रों ने दिल्ली से जांच टीम समस्तीपुर आने पर जताया विरोध, जमकर निकाला आक्रोश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज आइसा के नेतृत्व में दर्जनों आरआरबी एनटीपीसी एवं ग्रुप डी के अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड द्वारा गठित जांच टीम के देर शाम समस्तीपुर आगमन पर विरोध जताया। आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि बोर्ड द्वारा गठित जांच टीम रेलवे अभ्यर्थियों से पक्ष जानने को लेकर समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय पहुंचे लेकिन अभ्यर्थियों को इसकी कोई सूचना नहीं दिया गया था।

जिससे  गुस्साए अभ्यर्थियों ने आइसा के नेतृत्व में जांच टीम का विरोध जताते हुए आरआरबी एनटीपीसी के 20 गुना परिणाम जारी करने एवं ग्रुप डी में सिंगल परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर न्युक्ति करने तथा खाली पढ़े सीट अभिलंब बहाली प्रक्रिया निकलने की मांग कर रहे थे।

विदित हो कि आरआरबी एनटीपीसी में स्नातक एवं इंटर स्तरीय अलग-अलग परीक्षा आयोजित होती थी लेकिन इस बार एक ही साथ इंटर व स्नातक स्तरीय परीक्षा ली गई है तथा एक अभ्यर्थियों को कई पदों पर रिजल्ट प्रकाशित कर 20 गुना रिजल्ट गिनाई जा रही है तथा ग्रुप डी में डबल परीक्षा लेने की नया नोटिफिकेशन जारी कर रेलवे बोर्ड एवं सरकार छात्रों को नौकरी से बेदखल करने व पूरे रेलवे को निजीकरण करने की साजिश रच रही हैं।

आक्रोशित अभ्यर्थी में कहा कि रेल मंत्री द्वारा जांच टीम गठित कर रेलवे अभ्यर्थियों का मजाक उड़ा रही है। ना कोई आरआरबी एनटीपीसी एवं ग्रुप डी के अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं न कोई संस्थान एवं तैयारी करने वाले स्टडी सेंटर को है और जांच टीम समस्तीपुर पहुंची है ये कैसे छात्रों को पक्ष जानेंगे और कैसे छात्र हित में निर्णय लेंगे। ये रेलवे बोर्ड एवं जांच टीम पर गंभीर सवाल है।

वही उपस्थित आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, रवीरंजन कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, लालू कुमार, दीपक यदुवंशी समेत अन्य कई छात्र जांच टीम से मिलने को उपस्थित हैं लेकिन छात्रों से अधिकारियों की टीम द्वारा नहीं मिलने के खिलाफ छात्रों ने डीआरएम गेट पर शुरू किया प्रदर्शन।

समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट

Share This Article