NEWSPR डेस्क। बिहार में RRB NTPC के बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए विभिन्न छात्र संगठन आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में छात्र राजद द्वारा तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई कॉलेज और पीजी डिपार्टमेंट को बंद कराया गया।
जिसके बाद छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन में शामिल छात्र विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन पहुंचे और पूरे प्रशासनिक भवन को बंद कराते हुए सभी कर्मचारियों को मुख्य भवन से बाहर कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार आरआरबी और एनटीपीसी द्वारा जारी परीक्षा परिणाम को तुरंत वापस लें और ग्रुप डी में केवल एक परीक्षा के पुराने नोटिफिकेशन पर अमल करें नहीं तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर