NEWSPR Desk, Patna : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हम सभी- जनता, सरकार और प्रशासन पहली लहर के बाद आत्मसंतुष्ट हो गए, जिस वजह से मौजूदा हालात पैदा हुए। डॉक्टर इशारा कर रहे थे लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया। इसलिए हम इस समस्या का सामना कर रहे हैं। अब तीसरी लहर की बात हो रही है लेकिन हमें डरने की नहीं बल्कि खुद को तैयार करने की जरूरत है।
RSS प्रमुख ने कहा कि ये वक्त एक-दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एकजुट रहने का है। उन्होंने कहा, “हम ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, क्योंकि हम सब गफलत में आ गए और सरकार, प्रशासन और लोगों ने डॉक्टरों की चेतावनी के बावजूद पहली लहर के बाद लापरवाही बरती। हमें घबराना नहीं है। हम चट्टान की तरह खड़े होंगे। हमें पॉजिटिव रहना है और खुद को कोविड निगेटिव रखने के लिए सावधानी बरतनी होगी।”
मोहन भागवत ने ‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ कार्यक्रम में कहा, ‘हमें वर्तमान परिस्थितियों में तर्कहीन बयान देने से बचना चाहिए। ये परीक्षा का समय है लेकिन हमें एकजुट रहना होगा और एक टीम की तरह कार्य करना होगा। सफलता और असफलता अंतिम नहीं है, जारी रखने का साहस मायने रखता है।