बिहार में गरजे RSS प्रमुख मोहन भागवत, कहा- भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। क्योंकि, हर कोई भारत माता का बेटा या बेटी है। शहर के डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में आरएसएस के नगर एकत्रिकरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म सभी को एकजुट करता है। धर्म व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करना और अच्छा व्यवहार करना सिखाता है।

पहले भी बोल चुके हैं भागवत
आपको बता दें कि भागवत ने यही बयान मेघालय के शिलांग और छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि देश में हर कोई अपनी आस्था के बावजूद हिंदू है। क्योंकि, सभी भारतीय एक ही डीएनए साझा करते हैं। आरएसएस प्रमुख ने परोक्ष रूप से नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

‘देश की प्रतिष्ठ बढ़ी है’
भागवत ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की प्रतिष्ठा विदेशों में कई गुना बढ़ गई है। जहां भारतीय मूल के लोग इन दिनों अपना सिर ऊंचा रखते हैं। सभी को इस देश की विविधता का सम्मान करना चाहिए और विविधता में एकता के लिए प्रयास करना चाहिए।

आरएसएस पारदर्शी संगठन
मोहन भागवत ने लोगों को संघ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक पारदर्शी संगठन है। आरएसएस कार्यकर्ता देश से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रत्येक दिन एक घंटा बिताते हैं। इस दौरान भारी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कहा जा रहा है कि भागवत के इस बयान के बाद एक बार फिर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो जाएगी।

Share This Article