पटना पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, विजय निकेतन में आरएसएस गतिविधियों की समीक्षा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरएसएस चीफ मोहन भागवत  गुरुवार को पटना पहुंचे हैं। पटना के संघ कार्यालय विजय निकेतन में RSS के प्रांतीय पदाधिकारी के साथ उन्होंने बैठक की और आरएसएस की गतिविधियों की समीक्षा भी की। बता दें कि मोहन भागवत लगभग 7 महीने बाद बिहार आए हैं। वहीं बैठक के कुछ घंटों बाद ही वह झारखंड के लिए रवाना हो जायेंगे, जहां धनबाद में 10 सितंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय बैठक में भाग लेंगे।

मोहन भागवत के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्‍साह है। इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत इसी साल फ़रवरी महीने में सात दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे। जानकारी के मुताबिक बिहार में संघ द्वारा चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा होगी। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में संघ द्वारा सुरक्षा, नियंत्रण एवं प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संघ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना का नाम दिया गया है।

इसके साथ ही आज वह 11 बैठक करेंगे। जिसमें बिहार और झारखंड की प्रमुख बैठक शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के हालातों को लेकर भी समीक्षा की करेंगे। संघ की योजना के अनुसार, प्रत्येक पंचायत से तीन-तीन स्वंयसेवकों को इस प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। इसका मकसद तीसरी लहर के दौरान ग्रामीण इलाकों तक डॉक्टरी परामर्श से लेकर दवाइयां और उससे जुड़ी जानकारी पहुंचाना है। संघ प्रमुख अपने दौरे में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे। साथ ही बिहार में बाढ़ के हालात पर भी चर्चा करेंगे।

Share This Article