पटना के जेपी गोलंबर पर बवाल : अंबेडकर छात्रावास खाली कराये जाने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

Patna Desk
पटना के जेपी गोलंबर पर अम्बेडर होस्टल के छात्र और उनको रोकने आई पुलिस की टीम आमने सामने

NEWSPR डेस्क। पटना में प्रशासन ने अम्बेडकर छात्रावास में रह रहे छात्रों को छात्रावास खाली कराने का आदेश दिया है। हालांकि छात्र खाली करने को तैयार नहीं है। आज दलित छात्रों ने पटना में जमकर बवाल मचाया। होस्टल खाली कराये जाने के विरोध में छात्रों ने गांधी मैदान से जेपी गोलंबर तक प्रदर्शन किया। जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका। इसी दौरान छात्र वहां धरने पर बैठ गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हे हटाने की कोशिश की । लेकिन छात्र वहां से हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस के साथ छात्रों की हाथापाई और झड़प हो गई।

अम्बेडकर होस्टल के छात्र और पुलिस के बीच भीड़ंत, छात्रों को हटाने के लिये पुलिस ने की लाठीचार्ज

पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिये लाठीचार्ज कर दिया। साथ ही पुलिस ने कई छात्र को हिरासत में भी लिया। वहां अब भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। पटना के गांधी मैदान के अंदर भी पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा है। छात्रों का कहना है कि अगर हॉस्टल खाली करा दिया गया था अब वह कहां रहेंगे। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स अभी भी पटना के जेपी गोलंबर पर तैनात है।

आपको बता दें कि सैनेटाइजेशन के नाम पर प्रशासन ने छात्रों को अम्बेडकर होस्टल खाली करने के आदेश दिए हैं। छात्र शुरू से ही इसका विरोध कर रहे हैं। परसो लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान अम्बेडकर होस्टल पहुंचे थे। उन्होंने छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी थी। साथ ही चिराग पासवान ने छात्रों को आश्वासन दिया था की वो उनकी बात सरकार तक पहुंचाएंगे और जरुरत पड़ी तो उनकी पार्टी छात्रों के आंदोलन में साथ भी देगी। पर आज जब छात्र प्रदर्शन कर रहे थे तो चिराग पासवान कहीं नजर नहीं आये।

23 सितंबर को चिराग पासवान अम्बेडकर हॉस्टल पहुंचे थे, वहां उन्होंने छात्रों को आंदोलन में शामिल होने का दिया था आश्वासन
Share This Article