पूर्वी चम्पारण में 1 सप्ताह से चल रहे रग्बी प्रशिक्षण शिविर का समापन, जिलाधिकारी ने दी खिलाड़ियों को आगे की शुभकामनाएं, बिहार के कोने-कोने से पहुंचे थे खिलाड़ी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण में सोमवार को रग्बी खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी महिला एवं पुरुष के चल रहे प्रशिक्षण रग्बी प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। बता दें कि जिला प्रशासन और नवयुवक पुस्तकालय द्वारा एक सप्ताह से यह शिविर चल रहा था। इसमें बिहार के कोने कोने से आए रग्बी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस समापन सत्र के अवसर पर प्रशिक्षित महिला एवं पुरुष रग्बी खिलाड़ियों के द्वारा एक मैच का आयोजन किया गया  ।

जिसमें जिलाधिकारी ने सभी प्लेयर को जर्सी देकर मैच आरंभ किया। मैच के उपरांत उन्होंने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सफलता पाने के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भारतीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर में नालंदा की श्वेता शाही भी शामिल थी, जो लगातार 6 बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीत चुकी है ।

उनके साथ ही कविता कुमारी भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वे ब्रुनेई एशियन चैंपियनशिप में भाग ले चुकीं हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में अंडर-19 एशियन चैंपियनशिप में भारत की प्रतिनिधित्व करने वाली आरती कुमारी एवं सपना कुमारी भी शामिल थी। ये दोनों उस भारतीय टीम की सदस्य थी ,जो भारतीय टीम एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था ।वहां पर बिहार की आरती कुमारी बेस्ट स्कोरर का खिताब से नवाजी गई थी ।

इन सभी के अलावा बिहार के सीनियर रग्बी प्लेयर गौरव कुमार प्रशिक्षक , बिहार रग्बी टीम, राहुल कुमार प्रशिक्षक बिहार रग्बी टीम इस प्रशिक्षण शिविर से 6 महिला खिलाड़ी एवं चार पुरुष खिलाड़ी का चयन भारतीय प्रशिक्षण शिविर में किया गया है। जो 9 अक्टूबर 2021 से 9 नवंबर 2021 तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में प्रारंभ होने जा रही है। बिहार रग्बी संघ के महासचिव ,पंकज कुमार ज्योति ने बताया कि उनके 10 खिलाड़ी में से 3 महिला वर्ग से एवं दो पुरुष वर्ग से अंतिम रूप से भारतीय टीम में सेलेक्ट हो सकते हैं ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article