राजद कांग्रेस में हार जीत को लेकर घमासान शुरू, फरियाने के मूड में नेता

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। हार की समीक्षा करने के बजाय अब राजद और कांग्रेस के नेताओं ने आपस में ही नूराकुश्ती शुरू कर दिया. राजद वाले हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ रहे हैं, तो कांग्रेस वाले राजद पर. इसी बीच राहुल गाँधी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णण ने कहा है कि बिहार चुनाव में बुरी तरह “हारने” के बाद उन सभी पदाधिकारीयों को नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से “इस्तीफ़ा” दे देना चाहिये जिन्होंने “RJD” के सामने “कांग्रेस” को “नतमस्तक” कराने की ग़लती की.

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि RJD के “छुटभैया” नेता “हार” के लिये राहुल गांधी को “ज़िम्मेदार” बता रहे हैं,जब कि ज़मीनी हक़ीक़त ये है कि अगर कांग्रेस “अकेले” लड़ती तो “50” सीट से ज़्यादा जीतती, ये मैं नहीं पार्टी के कार्यकर्ता बोल रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर जेडीयू प्रवक्ता अजय अलोक ने भी तंज कसा है आप लोग आपस में लड़ने की जगह चिंतन “ owaisi” पे करो – आपकी चिंता वोट कटने की हैं, और हमारी चिंता हैं की देश में हैदराबाद की मुस्लिम लीग का उभार शुरू हो चुका हैं. ये पाँच सीट अग़ल बग़ल की 50 सीटों पे प्रभाव डालेंगी जिसमें बंगाल शामिल हैं , संप्रदायिकता का खुला रजनीकांत हैं ओवैसी .

Share This Article