NEWS PR / PATNA DESK : बहुचर्चित महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले की ज्यूडिशियल इंक्वायरी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता की अगुवाई में जांच आयोग का गठन किया है l
आज जस्टिस गुप्ता से मिलने राज्य के गृह सचिव व डीजीपी पहुंचे. जानकारी के अनुसार आयोग जल्द ही रूपा तिर्की के घर और साहिबगंज भी जाएगी.जांच आयोग का कार्यकाल 6 महीना निर्धारित किया गया है. 6 महीने के अंदर आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को देनी है l
साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले में रूपा के पिता देवानंद उरांव ने कहा था कि मैं पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हूं. इन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके साथ ही कई भाजपा व सत्तापक्ष के नेताओं ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद झारखंड सरकार ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिये आयोग का गठन किया है. मालूम हो कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव उनके आवास से बरामद हुआ था. तभी यह मामल तूल पकड़े हुए है l