झारखंड की बेटी आदिवासी पुलिस पदाधिकारी रूपा तिर्की के पिता ने दी न्यायिक जांच को चुनौती। दिवंगत रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने शनिवार को झारखंड उच्च न्यायालय में एक और आवेदन दायर किया, जिसमें राज्य सरकार की हालिया अधिसूचना को रद्द करने की मांंग की गई है।
ज्ञात है कि सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है। झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता को इस आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर जांच अधिनियम आयोग की धारा 3 के तहत इसकी अधिसूचना जारी की गई है। यह आयोग आगामी 6 महीने के अंदर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।