NEWSPR DESK– रूपेश हत्याकांड मामले में अब तूल पकड़ता जा रहा है आपको बता दें कि रूपेश हत्याकांड मामले में पटना पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार करने के बाद प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता करते हुए पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि रोड रेज में रुपेश की जान गई है जी हां रोड रेज के कुछ दिन बाद ऋतुराज ने रूपेश को गोली मार दी और उनकी हत्या घर के बाहर ही कर दिया और बताया जा रहा था कि तीन दोस्त अभी फरार हैं जिसके लीये छापेमारी की जा रही है.
वही ऋतुराज के पत्नी ने खुलासा किया कि 2 दिन तक ऋतुराज की पत्नी को हवाई अड्डे थाना अंतर्गत रखा गया और उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि पति के सामने ही ऋतुराज की पत्नी को पीटा गया और भद्दी भद्दी गालियां दी गई NEWS PR की टीम ऋतुराज के घर पहुंचे तो घर का सारा सदस्य घर में मौजूद नहीं थे घर के बाहर ताला लगा हुआ था आपको बता दें कि एक मीडिया में बयान देने के बाद ऋतुराज की पत्नी ने अपनी आपबीती सुनाई और पटना पुलिस की पोल खोल दी जिसके बाद तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया और पप्पू यादव ऋतुराज के घर मिलने पहुंच गया रात का माजरा सभी लोग समझ रहे थे.
जिस तरीके से ऋतुराज की पत्नी ने पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा पर सवाल खड़ा कर दी वहीं ऋतुराज की पत्नी ने कहा कि मेरे पति के सामने मेरे कपड़े उतारे गए हैं घसीट के मारा गया और उसके बाद पटना पुलिस की पोल खुल गई कि किस तरीके से पत्नी को निशाना बनाते हुए पति से कबूल करवाया कि मैंने हत्या किया पटना पुलिस की कार्यशैली देखते हुए अब सवाल खड़ा होता है.
कि मानवाधिकार का हक पटना पुलिस को किसने दे दिया आखिर क्यों उनकी पत्नी को 2 दिन और 2 रात हवाई अड्डे थाने में रखा गया आखिर किस बड़ी मछली को पटना पुलिस बचा रही है वही रुपेश के परिवार भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे और हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि मामूली रोड रेज में मेरे बेटे की जान नहीं जा सकती हैं.
जब पूरा परिवार सीएम से मुलाकात करके निकले हैं तो वहां डीजीपी और पटना एसएसपी भी मौजूद थे पीठ थपथपाने वाले डीजीपी भी मीडिया कर्मी से परहेज करते हुए बिना कुछ बोले निकल गए अब हर एक बिंदुओं पर पटना पुलिस पर सवाल खड़ा हो रही है जब NEWSPR की टीम भी पहुंची ऋतुराज के घर पहुंची तो ताला लटका हुआ मिला आखिरकार रातों-रात ऋतुराज के परिवार कहां गायब हो गया.