सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं की खुली पोल, प्रसव के तुरंत बाद बच्चा हुआ चोरी, सीसीटीवी बना..

PR Desk
By PR Desk

शेखपुराः शेखपुरा सदर अस्पताल से एक बच्चा चोरी होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रसव कराने आई एक महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद उस महिला को जनरल वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा स्थानांतरित किया गया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान एक अज्ञात महिला ने प्रसव धात्री महिला के पास पहुंचकर कहा कि बच्चा देखने दीजिए और बच्चा देखने के साथ ही वह बच्चा लेकर चली गई। वहीं बच्चा चोरी होने के बाद पीड़ित महिला का रो-रो कर बूरा हाल है।

वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की कोशिश की जा रही है, हालांकि घटना की सूचना पर स्थानीय थाना से पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इस प्रकार सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठना लाजमी है। गौरतलब है कि चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकेंद्रा गांव की एक महिला प्रसव के लिए बीती रात सदर अस्पताल में एडमिट हुई थी। रात में बच्चे को जन्म दिया, लेकिन सुबह में बच्चा चोरी हो गया। अब पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article