सहरसा में भीड़ का क्रूर चेहरा: चोरी के आरोप में जंजीर से बांधकर नाबालिग की भयंकर पिटाई, सिर भी मुंडवाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा में भीड़ का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव में चोरी के आरोप में भीड़ ने एक नाबालिग की जमकर पिटाई की है। बताया जा रहा कि लड़के को जंजीर से बांधकर पहले तो गांववालों ने जमकर पीटा। जिसके बाद उसका सिर भी मुंडवा कर उसे घुमाया गया।

इस घटना की वीडियो वायरल हो रही। लड़के को पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक उसी गांव के रहने वाले धीरज कुमार ने पुलिस को आवेदन में कहा कि जब वह रात में दरवाजे के पास सो रहे थे। उनका लैपटॉप, प्रिंटर व कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पास में ही रखा था। रात के करीब साढ़े 12 बजे के आसपास उनको कुछ हलचल सुनाई दी। जिससे उनकी नींद खुल गई।

तभी उन्होंने चोर को पास में रखा लैपटॉप समेत अन्य सामान उठाते देखा। इस दौरान ही धीरज ने चोर को पकड़ लिया और जोर जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर सभी गांववाले वहां एकत्रित हो गए और चोर को घेर लिया। जिसके बाद उसे सुबह में जंजीर और गमछे से हाथ पैर बांधकर पीटा और कैंची से सिर मुंडवा दिया। शोर सुन मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चोरी के आरोपी किशोर का कैंची से बाल मुंड दिया। चोर को खूब पीटने के बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कहा कि- ‘प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।’ गांववालो का कहना है कि किशोर पहले भी कई बार चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है।

Share This Article