राजू वर्मा, बाघमारा
बाघमारा- कोल इंडिया हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित वेतन की मांग को लेकर बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव जेके झा के नेतृत्व में बीसीसीएल ब्लॉक 02 क्षेत्र में सन्चालित बेनीडीह साइडिंग के सेलपिकर मजदूरों के क्रमबद्ध भूख हडलात 11वें दिन भी जारी रही। मजदूरों के समर्थन में मंगलवार को बीसीकेयू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री निताई महतो बेनीडीह साइडिंग स्थित आंदोलन स्थल पहुंचे।
इस दौरान बीसीकेयू के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सम्बोधन में वक्ताओं ने स्थानीय बीसीसीएल प्रबन्धन और सेलपिकर ठेकेदारों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि साइडिंग में कार्यरत सेलपिकर मजदूरों के वेतन को हड़पने की साजिश रची गयी है। साथ ही इन मजदूरों के पीएफ कटौती का किसी प्रकार का विवरण अब तक जारी नहीं किया है।