बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप के जरिए कहा उड़ा देंगे बम से

Patna Desk
Bollywood actor Salman Khan (3R) guarded by security personnel, leaves a polling booth after casting his ballot to vote in Mumbai on May 20, 2024, during the fifth phase of voting in India's general election. A parade of India's business and entertainment elite –- many of them supporters of Prime Minister Narendra Modi -- went to the polls on May 20, as the financial capital Mumbai voted in the latest round of the country’s six-week election. (Photo by AFP)

NEWS PR DESK– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है आपको बता दे की या व्हाट्सएप से मैसेज आया है कि तुम्हारे गाड़ी को बम से उड़ा देंगे।

इसके बाद से मुंबई पुलिस में हर काम मच गया आपको बता दे की उनके अपार्टमेंट गैलेक्सी के बालकोनी में कुछ साल पहले ही चार राउंड फायरिंग की गई थी जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जिसमें दो लोग जमानत लेकर छूट गए और एक ने खुदकुशी कर लिया था

जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया था अब आपको बता दे कि यह मैसेज आने के बाद मुंबई पुलिस में हर काम मच गया आपको बता दे कि सलमान खान को वाइ प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

सलमान खान की गैलेक्सी का बालकनी भी बुलेट प्रूफ कर दिया गया वह जिस गाड़ी से चलते हैं वह भी बुलेट प्रूफ है कहां से मैसेज आया है इसकी जांच में मुंबई पुलिस जूट गई है।

Share This Article