NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर की एक लड़की ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार पर पहुंचकर एसटीएफ के डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। युवती के मुताबिक उसने जून में एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन पांच महीने बाद भी उसके खिलाफ एफआइआर नहीं दर्ज की गई। वहीं युवती ने अब बिहार डीजीपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
युवती ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह बीते शुक्रवार को डीजीपी के पास पहुंची थी। युवती ने बताया कि जब इसकी शिकायत लेकर वह डीजीपी के पास पहुंची तो उन्होंने उल्टी बात कर दी। लेकिन डीजीपी ने उसे कहा कि लड़कियां पहले तो अपनी अदा से लड़कों को फंसाती है और फिर आरोप लगाती हैं। युवती ने कहा कि जब राज्य के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी ऐसा कहें, तो फिर उसकी शिकायत सुनेगा कौन।
बता दें कि युवती ने जनता दरबार में एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप है। पांच महीने बाद भी उसके खिलाफ एफआइआर नहीं दर्ज की गई। डीजीपी के पास पहुंची तो उन्होंने उल्टी बात कर दी। अब आप ही मुझे न्याय दिलाएं।