News PR Live
आवाज जनता की

अखिल भारतीय किसान महासभा ने कृषि पदाधिकारी सौपा पत्र, कृषि अनुदान में धांधली को लेकर कार्रवाई की मांग की

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में कृषि अनुदान में धांधली के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि पदाधिकारी को स्मार- पत्र सौंपा। पत्र में यूरिया किल्लत एवं कालाबाजारी दूर करने, यूरिया की अधिक कीमत वसूली की बात कही गई है। साथ ही गांधी चौक ताजपुर स्थित खाद दुकानदार द्वारा किसानों पर हमला करने की मामले में जांच के लिए बात लिखि गई है। अखिल भारतीय किसान महासभा का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला संयोजक ललन कुमार और सह संयोजक दिनेश कुमार के नेतृत्व में पत्र सौपा गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

कृषि पदाधिकारी से बात करने के बाद प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि जिले में यूरिया पर दलाल- बिचौलिया का कब्जा है। जिलाधिकारी के आदेश के बाबजूद कहीं भी कृषि सलाहकार की देखरेख में यूरिया का वितरण नहीं हो रहा है। वहीं थोक दुकानदारों पर खुदरा दुकानदार को यूरिया के साथ अन्य अनावश्यक कीट सटा कर देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी जान बूझकर प्रखण्ड के बीचो बीच स्थित दुकान के बजाय प्रखण्ड या जिला के अंतिम छोड़ पर स्थित दुकानदार को यूरिया देकर कालाबाजारी कराते हैं। किसान नेता ने कहा कि 266 रू० का यूरिया कहीं 350 तो कहीं 400 रूपये में किसानों को दिया जा रहा है। ऊंची कीमत लेने का जब ताजपुर के गांधी चौक पर किसानों ने विरोध किया तो किसान पर जानलेवा हमला किया गया। ऐसे किसान विरोधी खाद दुकानदारों की जांच कर पदाधिकारी कार्रवाई करें अन्यथा कृषि कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.