समस्तीपुर में शराब कारोबार में संलिप्त रेल पुलिस जवान पुलिस हिरासत में, सिपाही सहित थाना अध्यक्ष निलंबित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। ऐसे में सूबे की पुलिस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में समस्तीपुर उत्पाद विभाग ने एक रेल पुलिस जवान को शराब करोबार में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार रेल पुलिस जवान पर आरोप है कि शराब माफियाओं के साथ मिल कर शराब कारोबार में उनकी मदद करता था। पुलिस ने इसके पास से 54 लीटर शराब बरामद किया है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जीआरपी थाना में पदस्थापित रेल पुलिस का जवान जितेंद्र सिंह अवैध शराब करोबार में संलिप्त था। जिसे उत्पाद विभाग की पुलिस और रेल पुलिस की संयुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।

रेल पुलिस जवान की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाली बात सामने आई है। बताया जा रहा कि इस मामले में रेल थाना अध्यक्ष पर भी कार्रवाई हो सकती है। वह शराब माफियाओं से सांठ-गांठ और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रेल पुलिस जवान जितेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान के रूम से भरी मात्रा में शराब बरामद की गयी है। जिसके बाद जवान को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर संवाददाता

Share This Article