एक दिवसीय दौरे के दौरान अपने गृह जिला मुंगेर के तारापुर पहुंचे बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

Patna Desk

एक दिवसीय दौरे के दौरान हैलीकॉप्टर से अपने गृह जिला मुंगेर के तारापुर पहुंचे बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी । कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने इनका किया स्वागत । तारापुर पहुंचने के बाद सबसे पहले वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे डीएम एसपी और अधिकारियों के साथ तारापुर के अनुमंडलीय सभागार में बैठक कर जिले में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा की और इन योजनाओं से जुड़े चल रहे कार्यों को ले अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद सभागार से बाहर निकलते मीडिया को दिए अपने साक्षात्कार में बताया कि बिहार के विकास के लिए काम करना है ।

बिहार आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ेगा। साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को ले बड़ा दावा करते हुए कहा कि एनडीए 225 सीट में जीत हासिल करेगी साथ नीतीश कुमार के यात्रा को ले कहा कि नीतीश कुमार बिहार में घूमते रहे गरीबों और महिलाओं की और किसी चीज को आवश्यकता है यह संवाद महिलाओं के साथ कर इस बात की समीक्षा करेंगे । उसके बाद वे पुनः पटना के लिय उड़ गए ।

Share This Article