बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारापुर सीट से उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने आज दाखिल किया नामांकन!

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत तारापुर सीट से उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने रत्नेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि “हम कमल खिलाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। तारापुर की जनता हमेशा भाजपा का साथ देती आई है और इस बार भी भगवान के आशीर्वाद से जनता का समर्थन मिलेगा। एनडीए की नई सरकार जनता के भरोसे पर बनेगी।”उम्मीदवार चयन को लेकर उन्होंने कहा कि “आज शाम तक उम्मीदवारों की सूची पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। प्रक्रिया जारी है और जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।”वहीं, SIR (स्पेशल आइडेंटिफिकेशन रजिस्टर) को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि “बिहार में किसी का भी वोट नहीं कटा है। विपक्ष केवल घुसपैठियों को बचाने की राजनीति कर रहा है।

Share This Article