सम्राट चौधरी का महागठबंधन पर हमला, RJD–कांग्रेस को बताया राष्ट्रविरोधी

Jyoti Sinha

जम्मू-कश्मीर में अशोक स्तंभ पर हुए हमले को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा सामान्य घटना बताने पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के खिलाफ बयान है और इसे देशद्रोह माना जाना चाहिए।

सम्राट चौधरी ने बताया कि इस मुद्दे पर राज्यपाल से कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा, “भारत की सभ्यता, संस्कृति और राष्ट्रीय प्रतीकों के विरोध में खड़े लोग राष्ट्रविरोधी हैं। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।”

कांग्रेस और RJD पर तंज
कांग्रेस नेता तारिक अनवर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे को निशाने पर लेते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा “गोद” में रहती है। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “राहुल घूमकर अब मलेशिया चले गए हैं।”

महागठबंधन की ‘मां बहन योजना’ पर उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से फॉर्म भरने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। “कानून अपना काम करेगा, पुलिस जांच करेगी। अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

लालू यादव और तेजस्वी पर निशाना
सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि बिहार में लालू यादव के शासनकाल में गुंडागर्दी और अपराध का बोलबाला रहा। उन्होंने कहा कि लालू यादव अगर कोई अवार्ड पा सकते हैं, तो वह चोरी का अवार्ड है।

तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “तेजस्वी तो अभी बच्चे हैं, उनको खिलौना दीजिए और खुश रहने दीजिए। कोई अपने आप को मुख्यमंत्री घोषित कर ले, इससे कुछ नहीं होता।”

इंडिया गठबंधन और सीट बंटवारे पर बयान
इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लालू प्रसाद यादव से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है, क्योंकि लालू यादव पंजीकृत अपराधी हैं।

सीट बंटवारे पर पूछे गए सवाल पर चौधरी ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।

Share This Article