बिहार की सनाया बनी स्टार एंड मिस स्टार रॉयल इंडिया नेशनल की विनर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,बेटियां भी घर में उजाला करती हैं। इस कहावत को चरितार्थ कर रही मुंगेर की बेटी सनाया यादव। जिसने मॉडलिंग को अपना कैरियर बनाते हुए लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है। शनिवार को रात भी पिंक सिटी के नाम से मशूर जयपुर में आयोजित स्टार एंड मिस स्टार रॉयल इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में ताज अपने नाम कर बिहार और मुंगेर को एक अलग पहचान दिलवाया। सनाया ने विभिन्न राज्यों से आई 16 मॉडल प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए जीत को अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के कई राउंड में सनाया ने सभी प्रतिभागी को पीछे छोड़ फाइनल राउंड तक पहुंची। फाइनल राउंड के बाद जब विनर के लिए सनाया के नाम की घोषणा हुई तो पूरा गैलरी तालियों की आवाजों से गूंज उठी। प्रतियोगिता की जज बिग बॉस की डोनल बिष्ट ने सनाया को विनर का ताज पहना ट्रॉफी दिया।

बताते चले की सनाया यादव मुंगेर जिला अंतर्गत नौलक्खा सफियाबाद निवासी शंभू यादव की बेटी है। इससे पूर्व भी सनाया ने पटना में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता को जीत जिला का नाम रौशन कर चुकी है। सनाया ने बताया की आज वो इस मुकाम पर है उसमें उसके घरवालों का काफी सहयोग मिला है।

साथ ही कहा मुंगेर के लोग अगर इसी तरह मुझे स्पोर्ट करते रहे तो वही मिस इंडिया में बिहार का भी प्रतिनिधित्व कर सकती है। इधर सनाया के बारे में जिस ने भी सुना उसके घर में बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। हर कोई यही कह रहा की बेटी हो तो सनाया जैसी और पेरेंट्स हो तो सनाया के मां पिता के जैसे। जिन्होंने समाज का परवाह करते बिना अपनी बेटी को मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने में उसका सहयोग किया। आज सनाया को लड़कियां अपना रोल मॉडल मान रही है।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article