सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के हरे पत्ते पर श्री श्री रविशंकर की उकेरी मनमोहक तस्वीर

Patna Desk

भागलपुर भागलपुर में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के हरे पत्तों पर श्री श्री रविशंकर की मनमोहक तस्वीर उकेरी है भागलपुर के जय प्रकाश मैदान में 9 मार्च को आध्यात्मिक गुरु एवम आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी का आगमन है.

उनके स्वागत में पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड अंतर्गत बिजबनी गांव निवासी युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर आध्यात्मिक गुरु रविशंकर जी की तस्वीर उकेर कर अपना वंदन प्रस्तुत किया है।9 मार्च को सतसंग कार्यक्रम के अवसर पर पीपल के पत्तों में बनी इस तस्वीर को उपहार स्वरूप श्री श्री रविशंकर को सप्रेम भेट भी करेंगे।

Share This Article