पटना में बालू माफिया की दादागीरी, छापेमारी करने गई पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में बालू माफिया की दादागीरी खत्म नहीं हो रही। ताजा मामला रानी तालाब का है। यहां बालू माफिआ ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। चारो तरफ से घेरकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि SHO सहित 6 पुलिसकर्मी जख्मी हैं। ये भी जानकारी मिल रही है कि बालू माफिया ने पुलिसकर्मियों को ईंट-पत्थर और डंडा से खदेड़-खदेड़ कर पीटा है।

बताया जा रहा है कि रानी तालाब थाने के थाना प्रभारी (SHO) को सूचना मिली थी कि कुछ बालू माफिया ट्रैक्टर पर बालू लोड कर ले जा रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर पुलिस जिप्सी से बालू माफियाओं को घेरने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखते ही बालू माफिया पूरे गांव के लोगों को जोर-जोर से चिल्ला चिल्ला कर इकट्ठा करने लगे। इसके बाद गांव के भी कई लोगों ने उनके साथ जुड़कर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

सैकड़ों की संख्या में आए बालू माफियाओं के समर्थकों ने पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। थाना प्रभारी विमलेश कुमार सहित घायल पुलिसकर्मियों को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम, पालीगंज DSP सहित आसपास के सभी थाना प्रभारियों को घटनास्थल पर पहुंचने की सूचना दी गई है। पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को छापेमारी के लिए तैनात किया गया है। रानी तालाब थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर बालू माफिया के ट्रैक्टर पकड़ने गए थे। इसी दौरान बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया।

Share This Article