भागलपुर सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट पर तीन दिन से सफाईकर्मी अपनी मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने के बाद जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में सभी सफाईकर्मियों ने अपनी मांग करते हुए जमकर नारेबाजी किये| और जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार के साथ सभी सफाईकर्मी ने एक जुलूस निकालकर भ्रष्टाचार के खिलाफ पुरे भ्रमण करते हुए सात सूत्री मांग का ज्ञापन नगर परिषद सुलतानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के नाम से सौपा |
इस दौरान जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने मिडिया को बताया कि नगर परिषद सुलतानगंज के सभी सफाईकर्मियों का बेतन में कटौती, पीएफ घोटाला, को लेकर नमामि गंगे घाट से जुलुस निकालते हुए पुरे नगर भ्रमण कर नगर परिषद सुलतानगंज में सात सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया और कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से सफाईकर्मियों की मांग को लेकर दुरभाष पर बातचीत किया गया है जो कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार कल तक समय लिया है अगर सफाईकर्मियों की मांग जल्द पूरा नहीं होती है तो उग्र आंदोलन की बात कही| और सफाईकर्मियों की हड़ताल होने पर पुरे शहर में गंदगी से अंबार हो गया है जिससे आम लोगों को भी काफी परेशानी होने की बात कही| इस दौरान इत्यादि सफाईकर्मी मौजूद थे.