पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने राज्यवासियों को दी छठ की शुभकामनाएं, श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों दिए कई निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल के सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था के इस महान पर्व को लोग ख़ुशी से मनायें लेकिन पर्व के अवसर पर सुरक्षित पूजा करें। पूरी सतर्कता सजगता एवं सावधानी से पूजा करें।

उन्होंने छठ घाटों एवं मार्गो में तैनात दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को पूरी तत्परता एवं सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने तथा व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा के लिए सक्रिय एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया। घाटों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को गंगा तट के घाटों पर भीड़ प्रबंधन के लिए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों को छठ घाटों तक आने जाने वाले रास्ते को सुगम, सुरक्षित बनाए रखने तथा वाहनों का निर्धारित स्थलों पर ही पार्किंग करवाने का निर्देश दिया है। एसपी ट्रैफिक को आवागमन की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

घाटों पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को लगातार मॉनिटरिंग की व्यवस्था रखने। घाटों पर तैनात ऑपरेटर को सक्रिय एवं तत्पर रखने तथा EE /AE /JE  को भी घाटों को संबद्ध कर ड्यूटी निर्धारित रखने का सख्त निर्देश दिया। इसके साथ ही कोरोना के तमामा गाइडलाइन्स के तहत छठ पूजा मनाने की बात कही।

Share This Article