संजय झा का बड़ा बयान: नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव

Patna Desk

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उनका कहना है कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।इसके अलावा, संजय झा ने विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर उठाए गए सवालों पर तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष अब स्तरहीन हो चुका है।

वह लोग कभी भी यात्रा पर नहीं जाते थे, जबकि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से बिहार भर में यात्रा कर रहे हैं। उनके बारे में किसी के भी विचार मायने नहीं रखते, क्योंकि बिहार की जनता इन बातों को समझती है और देख रही है।संजय झा ने बाबा भीमराव अंबेडकर के अपमान पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस ने कभी उन्हें भारत रत्न नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अंबेडकर को भारत रत्न कब मिला, यह कांग्रेस को बताना चाहिए।अरविंद केजरीवाल द्वारा नीतीश कुमार को पत्र लिखने पर भी संजय झा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसका जवाब दिया है और सवाल किया है कि केजरीवाल जी की भावना क्या है? उन्होंने याद दिलाया कि जब कोरोना के दौरान बिहार के लोग बॉर्डर पर फंसे थे, तब नीतीश कुमार ने एक-एक व्यक्ति को घर पहुंचाया, जबकि केजरीवाल ने उन्हें छोड़ दिया।बिहार में निवेश के बारे में संजय झा ने कहा कि राज्य की तस्वीर बदल चुकी है और आने वाले पांच वर्षों में बिहार में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Share This Article