पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के CMD संजीव श्रीवास्तव ने संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

Patna Desk

पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के CMD संजीव श्रीवास्तव ने संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीइस खास मौके पर उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए सभी नागरिकों से अपील की है कि वे संविधान के प्रति अपनी आस्था और कर्तव्यों को और मजबूती से निभाने का संकल्प लें।संजीव श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा, “संविधान हमारा सबसे पवित्र और अद्भुत ग्रंथ है। यह हर वर्ग, क्षेत्र और व्यक्ति की आकांक्षाओं, अधिकारों और उम्मीदों को सुरक्षित रखता है। न्याय और समानता पर आधारित राष्ट्र निर्माण के लिए यह मार्गदर्शक है। आज के दिन हमें संविधान सभा के सदस्यों और विशेष रूप से बाबा साहेब अंबेडकर को उनके योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए।

गौरतलब है कि हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1949 में संविधान सभा ने संविधान को अंतिम रूप दिया था। इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करें और इसे सशक्त राष्ट्र निर्माण का आधार बनाएं।संविधान दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!

Share This Article