NEWS PR डेस्क। पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और NEWS PR के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों का सराहना किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के लिये ऐसा काम कर दिया है, जिससे सूबे में बिजली की किल्लत नहीं होगी। यहीं नहीं बिहार से अब दूसरे राज्य तेलंगाना और सिक्किम को बिजली की सप्लाई हो सकेगी। राज्य में अब मांग से अधिक बिजली की उपलब्धता है। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल बीते डेढ़ दशक में बिहार में बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार हुआ है।
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NTPC बाढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन, पटना की युनिट-1 (660 मेगावॉट) और NTPC बरौनी थर्मल पावर स्टेशन की स्टेज-2 (500 मेगावाट) का शनिवार को लोकार्पण किया। माना जा रहा है कि इसके बाद अब राज्य सरकार को बाहर से बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही सरकार के पास मांग से ज्यादा बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। NTPC समूह ने बिहार राज्य में 7970 मेगावॉट क्षमता स्थापित की है और 1980 मेगावॉट अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है। NTPC द्वारा बाढ़ में 3300 मेगावॉट क्षमता स्थापित की गई है, जिसमें से 1320 मेगावॉट का वाणिज्यिक इस्तेमाल मार्च 2016 से जारी है।
विद्युत क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने तथा बिहार राज्य में विद्युत की उपलब्धता बढ़ाने, इसकी लागत को कम करने के लिए राज्य सरकार ने 15 दिसम्बर 2018 को बरौनी थर्मल पावर स्टेशन, बरौनी को NTPC लिमिटेड को हस्तांतरित किया था। इसके शुरू होने के साथ ही तीन यूनिट से 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसमें बिहार राज्य का कोटा 1600 मेगावाट बिजली है। सूबे में अब मांग से ज्यादा बिजली का उत्पादन हो जाएगा।