NEWSPR DESK-आज 2 अक्टूबर को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाता है। इस साल महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई जा रही है.इस अवसर पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने सभी देशवासियों को गाँधी जयंती की शुभकामनाएं दी .
उन्होंने कहा की आज का दिन हम सब के लिए बेहद खास है.2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में मोहनदास करमचंद गांधी के रूप में जन्मे, भारत इस वर्ष उनकी 155वीं जयंती मना रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था.इसी के साथ उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा कहे गए शब्द “पहले वो आपको अनदेखा करेंगे, फिर आप पर हंसेंगे, फिर आपसे लड़ेंगे, और तब आप जीत जाएंगे” कोई याद दिलाया और कहा कि सभी को इन शब्दों को याद करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.