बिहार का गौरव कहे जाने वाले संजीव श्रीवास्तव को मिली नई जिम्मेदारी, कैट बिहार का बनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष

Patna Desk

Patna Desk: हमारे बिहार में एक से एक ऐसे गौरवशाली व्यक्ति वाले लोग हैं जिन्होंने बिहार का नाम ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी क्रम में आज हम ऐसे शख्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपनी मातृभूमि को बनाया कर्मभूमि.

बिहार की माटी ने एक से एक प्रतिभाओं को जन्म दिया है. जिन्होंने अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाकर हमें बिहारी होने पर गर्व महसूस करवाया हैं. हम बात कर रहे हैं पल्वीराज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव की.

आपको बता दें, संजीव श्रीवास्तव को कैट बिहार का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है और ये बड़ी जिम्मेदारी कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने सौंपी है. मालूम हो, संजीव पहले से ही राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. अब कैट ने संजीव के कंधे पर एक और नई जिम्मेदारी सौंप दी है. कैट प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि संजीव श्रीवास्तव ऊर्जावान और यंग हैं. संगठन को उनसे मजबूती प्राप्त होगी.

वहीं, अशोक कुमार वर्मा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि संगठन को बिहार में और मजबूत करने के लिए कैट के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक में ये तया किया गया कि संजीव श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाए. जिसके बाद ये पूरी प्रक्रिया पूरी की गई. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि, मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

खैर, ये तो बात हो गई उनके जिम्मेदारी और राजनीतिक क्षेत्र की. आपको बता दें कि पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में संजीव श्रीवास्तव एक जाने माने बिल्डर है. इनकी कंपनी पल्वीराज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड बिहार में कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. ये बिहार की पहली कंपनी है जो फुल फर्निश्ड अपार्टमेंट बना रही है. संजीव बताते हैं कि उनका मकसद आम आदमी तक को अपने घर की खुशी देना है. आपको बता दें कि संजीव श्रीवास्तव को अभी दुनिया के तीसरे और भारत के सबसे ज्यादा प्रसारित अखबार दैनिक भास्कर ने भी बिहार गौरव से सम्मानित किया है.

Share This Article