BIG BREAKING- शराबबंदी वाले बिहार में ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी, पटना जंक्शन स्थित ट्रेन से मिली भारी मात्रा में शराब

Patna Desk
1

NEWS PR DESK- पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे कि दिल्ली से इस्लामपुर के बीच चलने वाली मगध एक्सप्रेस के एक बोगी कोच में अटेंडेंट एवं रेलवे स्टाफ के मिली भगत से शराब लाई जा रही थी।

इसी बीच RPF ने गुप्त सूचना के आधार पर इस ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने के बाद छापेमारी करना शुरू कर दिया तीन कोच अटेंडेंट एक रेलवे स्टाफ और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं शराब तस्कर का सरगना चंदन फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इन लोगों के पास से रेल पुलिस ने करीब 39 लीटर विदेशी शराब और पांच मोबाइल बरामद किया है गिरफ्तार होने वालों में B5 कोच का अटेंडेंट रामजीवन पंडित बी वन का कोच अटेंडेंट चंदन कुमार A1 का कोच अटेंडेड प्रेम कुमार गुप्ता के अलावा रांची रेल मंडल का रेलकर्मी संजय कुमार और शराब तस्कर राजीव कुमार शामिल है।

वहीं आपको बता दे की चंदन ने शराब लाने को कहा इसके बाद मिलीभगत से उत्तर प्रदेश निर्मित शराब को आफ ने बरामद किया वहीं आफ में केस दर्ज कर दिया गया है और फरार चंदन की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article