छपरा : निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी के पति सुरेश साह पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर बम फेंका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव में हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला छपरा जिले का है। यहां बनियापुर में बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव के ठीक पहले चुनावी हिंसा हुई है। यहां सतुआ पंचायत के निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी के पति सुरेश साह पर जानलेवा हमला का मामला सामने आ रहा है। बताया जाता है कि मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह अपनी पत्नी के पक्ष में वोट के लिए लोगों से संपर्क करने के लिए निकले थे, इसी दौरान अपराधियों ने उनकी स्कोर्पियो गाड़ी पर बम फेंक दिया। इस घटना में मुखिया पति की गाड़ी धू-धूकर जल उठी.

घटना के बार में सारण एसपी संतोष कुमार ने प्रथम दृष्टया इस मामले को संदिग्ध बताते हुए चुनावी हिंसा की किसी तरह की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी में आग किन कारणों से लगी है जांच का विषय है. पूछताछ में पीड़ित पक्ष द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किया है। इस बीच पंचायत चुनाव के ठीक एक दिन पहले इस तरह की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग इसे चुनावी स्टंट की बता रहे हैं हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।

Share This Article