दवा दुकानदार से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, नहीं देने पर पीटा, अब खा रहा हवालात की हवा

Patna Desk

पटना डेस्क :
दवा दुकानदार से बदमाशों ने मांगी रंगदारी : छपरा जिले में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सारण पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि करीब 3:00 से 4:00 बजे सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर में एक दवा दुकानदार से अपाची मोटरसाइकिल से आए दो अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग की गई।

रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट : जब दुकानदार द्वारा रंगदारी देने से इनकार किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई। कट्टा दिखाकर दवा दुकानदार को डराने की कोशिश अपराधियों के द्वारा की गई। जिस पर दुकानदार ने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीण पहुंचकर दोनों अपराधियों को पीछा किया और इस संबंध में सोनपुर थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही सोनपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी गोविन्दचक निवासी मोहन महतो के पुत्र विजय कुमार महतो तथा रामनाथ सिंह के पुत्र रंजन कुमार है। एसपी ने बताया कि विजय कुमार कुख्यात अपराधी है, पूर्व के कई कांडों में वांटेड था।

हथियार के साथ पकड़े गये अपराधी : गिरफ्तार विजय महतो के खिलाफ सोनपुर तथा नया गांव थाने में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अकिल अहमद, सोनपुर के थाना अध्यक्ष समय समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share This Article