भागलपुर में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली पुलिस प्रशासन के द्वारा विसर्जन मार्ग पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। सभी ने नम आंखों से मां की विदाई की।
श्रद्धालु विसर्जन के दौरान भक्ति गानों पर थिड़कते हुए नजर आ रहे थे। भागलपुर के ईसाकचक आर्मी क्लब में 22 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसका भी विसर्जन आज किया गया। कमेटी के लोगों ने बताया कि भागलपुर जिले भर में सबसे ऊंची प्रतिमा आर्मी क्लब के द्वारा स्थापित की गई थी इस प्रतिमा को देखने के लिए आसपास के श्रद्धालु भी नजर आ रहे थे।