किशनगंज में सरस्वती पूजा की तैयारियां, बाजारों में बढ़ी रौनक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज में सरस्वती पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बता दें कि पांच फरवरी को वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा। उससे पूर्व मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। मूर्तिकारों के द्वारा प्रतिमा के साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है।

बता दें कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण सभी त्यौहार प्रभावित हुए हैं। इस वजह से मूर्तिकारों का व्यवसाय भी बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। महामारी की वजह से मूर्तिकार परेशान है । बता दें की महामारी के कारण सार्वजनिक रूप से पूजा पर रोक लगाई गई है इसलिए पूर्व की तरह प्रतिमा का ऑर्डर नहीं मिल रहा है । मूर्तियों की मांग कम रहने की वजह से मूर्तियों का निर्माण भी औसतन कम हुआ है। वहीं बड़ी मूर्तियों का निर्माण भी कम किया गया है। हालांकी सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ चुकी है और खरीदार भी अपने अपने घरों में पूजा करने के लिए मूर्तिकारों के पास पहुंच रहे हैं। प्रतिमा निर्माता का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो शायद आगे यह काम छोड़ कर दूसरा काम ढूंढ़ना पड़े। वहीं प्रतिमा खरीदने पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा महामारी को देखते हुए घर में पूजा किया जा रहा है जिससे बच्चे खुश रहे ।

 

किशनगंज से शबनम की रिपोर्ट

Share This Article