ऋषिकेश, नालंदा
नालंदा: जिले के हिलसा विधानसभा क्षेत्र के थरथरी प्रखंड के थरथरी बाजार में लोजपा के संस्थापक, खाद्य आपूर्ति सह उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान का जन्मदिन के अवसर पर जिला प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू द्वारा रविवार को लगभग 500 गरीब परिवारों के बीच साड़ी एवं गमछा का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि इस बार भारत चीन एलएसी बॉर्डर पर भारतीय जवान देश की सुरक्षा एवं अस्मिता के खातिर शहीद हो चुके थे। इस कारण इनका जन्मदिन नहीं मनाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में गरीब परिवारों के बीच अंग वस्त्र देकर रामविलास पासवान का गरीबों के बीच संदेश दिया गया।
रामकेश्वर प्रसाद ने कहा कि रामविलास पासवान सदैव गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ा समाज में दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए अपनी आवाज को बुलंद किए हैं। गरीबों पिछड़ों के मसीहा आज के दूसरे अंबेडकर के रूप में समाज को नई दशा और दिशा देने का काम किए हैं। कोविड-19 के संकट के दौर में भी इन्होंने नवंबर माह तक देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों के बीच पांच किलो चावल गेहूं और एक किलो दाल देने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के लिए गरीब परिवार दिल से दुआ दे रहे है। इनको जहां पर काम करने का मौका मिला, जिस विभाग में भी मंत्री रहे, कुछ ना कुछ नया कर पूरे प्रणाली को पारदर्शी बनाने का काम किया है।