PM आवास योजना में धांधली का आरोप लगाकर आवास सहायक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो VIRAL, जांच करने पहुंचे सहायक को ग्रामीणों ने घेरा और कर दी कुटाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर औरंगाबाद से है। जहां कुटुंबा प्रखंड के मटपा पंचायत के सरईबार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने आवास सहायक की बेरहमी से पिटाई कर दी। आवास सहायक मनोज मिश्रा उक्त गांव में आवास योजना की जांच करने पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने उसे घेर लिया तथा गाली गलौज करते हुए पिटाई करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आवास सहायक प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली मचा रहा था।

पहली किश्त डाले जाने के एवज में वह लाभुकों से मोटी रकम की मांग कर रहे थे। पैसा वसूलने के लिए उसने स्थानीय दो युवकों को रखा था। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि योजना से जुड़ी जानकारी के लिए फोन करने पर वह राजा तथा मंटू नाम के युवक से बात करने को कहता था। वह जैसे ही वार्ड नंबर दो सरईबार गांव पहुंचा, ग्रामीणों ने उसे घेर कर पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद मारपीट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है। कुछ दिनों पहले आवास सहायक मनोज मिश्रा व वार्ड सदस्य विमलेश कुमार सिंह के साथ फोन पर बातचीत के दौरान गाली गलौज भी हुई थी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा गाली गलौज किया जा रहा है। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं। पूर्व में भी ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर आवास सहायक पर कार्रवाई की मांग की थी।

इस घटना के बारे में आवाज सहायक मनोज मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य विमलेश सिंह कुछ ग्रामीणों के साथ पहले से ही घात लगाए बैठे थे और जैसे ही योजना की जानकारी लेने के लिए गांव पहुंचा। तो वार्ड सदस्य विमलेश सिंह तथा कुछ ग्रामीणों द्वारा उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना के बाद आवाज सहायक मनोज मिश्रा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article