NEWSPR डेस्क। दरभंगा में कुख्यात अपराधी सर्वेश पासवान की शुक्रवार रात हत्या होने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि सर्वेश की गोली मारकर हत्या की गई है। पिता ने कहा कि जमीन विवाद के चलते उनके बेटे की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा कि सर्वेश अपने दोस्तों के साथ बाइक से कहीं लौट रहा था। जिस दौरान रास्ते में रोक कर उसे बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्वेश के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक एक विवादित जमीन पर दो पक्षों के लोग कब्जा जमाना चाहते थे। सर्वेश पासवान और संजय पोद्दार के बीच बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच कई बार जमीन को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ चुके थे।
बता दें कि मृतक सर्वेश पासवान तिहरे हत्या मामले का आरोपी था और उसके खिलाफ कई थानों में हत्या, रंगदारी और लूट समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे। इसके साथ ही कई मामलों में जेल भी जा चुका था। शुक्रवार की रात सर्वेश बाइक पर अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने सर्वेश के सिर में दो गोलियां दाग दी और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कवायद कर रही।