NEWSPR डेस्क। सासराम में चोरों ने ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुतबाकि चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा और करीब दो लाख रुपए का गहना चुरा कर ले गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
यह घटना प्रखंड के बड्डी ओपी क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर बाजार की है। बताया जा रहा कि शनिवार रात अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष मनींदर कुमार ने बताया कि मां शारदे फैंसी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर दरिगांव निवासी कन्हैया प्रसाद सेठ व बेटे मिथिलेश सेठ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान की शटर तोड़ करीब दो लाख के गहने की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को छानबी में दुकान में रखी तिजोरी भी बाजार से आधा किलोमीटर दूरी पर बधार से बरामद हुआ।
चोरों द्वारा तिजोरी तोड़कर उसमें रखे गए सारे गहने व अन्य कागजात की चोरी कर ली गई और तिजारी को दूर लजाकर बघार में फेंक दिया गया। इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। दुकानदार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे। पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे। लोगों का कहना है कि पुलिस के नाक के नीचे से अपराधी कैसे इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे।