सासाराम के कोचस बाजार में अनोखा प्रदर्शन, बीच सड़क पर मछली पकड़ने लगे लोग

Patna Desk


सड़क पर मछली पकड़कर विरोध प्रदर्शन :
खबर रोहतास जिले के कोचस से है जहां पिछले कई सालों से जर्जर हो चुका है। सासाराम- चौसा मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय नेताओं ने पानी भरे गड्ढों में मछली मारकर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द इस सड़क की मरम्मत की मांग की। यह सड़क कोचस नगर पंचायत से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क है जो पिछले कई सालों से जर्जर पड़ी है। जिसमे आये दिन दुर्घटना हो रही है।


नाला तो बना, पर नहीं हुई जल निकासी : कांग्रेस महासचिव अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि कोचस नगर पंचायत में लूट खसोट ज्यादा हो रहा है जिसका परिणाम है कि कोचस बाजार में नाला तो बना है लेकिन नाला मानक के अनुरूप न बनने के कारण आज तक उस नाले से जल निकासी नहीं हुई हैं। अभी तो बारिश नहीं हुई है तो सड़क का यह हाल है, बारिश शुरू होने पर सड़क समंदर में तब्दील हो जाती है। जिसका परिणाम है कि आए दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे हो रहे हैं। वही गर्मी के दिनों में इस सड़क पर उड़ने वाले धूल से लोग परेशान रहते हैं। वहीं उन्होंने यह आरोप लगाया है कि यहां के स्थानीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि इस सड़क के मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं है।

Share This Article