रोहतास : डीएसपी ऑफिस के पास पुलिस की गाड़ी रोक ली एक महिला, जमकर मचाई बवाल, जानें पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हाई वोल्टेज ड्रामा की खबर सासाराम से है। जहां सासाराम डीएसपी कार्यालय परिसर के पास एक महिला ने पुलिस की गाड़ी को लगभग एक घंटे तक रोके रखा तथा जमकर हंगामा किया। मामला यह था कि दहेज प्रताड़ना से पीड़ित महिला अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस की थी। उस मामले में अभियुक्तों को जब कोर्ट से जमानत मिल गई तथा पुलिस जब अभियुक्तों को लेकर कागजी प्रक्रिया के लिए पुलिस गाड़ी से ले जा रही थी। उसी दौरान अमृता कुमारी नामक महिला ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया तथा हंगामा शुरु कर दी।

महिला का कहना है कि जब पति से उसका तनाव हो गया, तो वह अब अपने देवर राकेश कुमार से शादी करना चाहती है। महिला ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उसके बैंक अकाउंट में ससुराल वालों ने 6 लाख रुपये भेज कर कहा कि अब जाकर दूसरी शादी कर लो. महिला का कहना है कि वह दूसरी शादी अपने देवर से ही करेगी. बता दें कि तिलौथू की रहने वाली अमृता की शादी वर्ष 2018 में डेहरी के करवट बिगहा के पन्नालाल सिंह से हुई थी। शादी के बाद से दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया था।

बताया जाता है कि आज जब ससुराल वाले लोगों को एंटीसिपेटरी जमानत मिल गई, उसके बाद महिला ने पुलिस की गाड़ी रोक कर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में हंगामे को देखते हुए नगर थाना से महिला पुलिस बल को बुलाया गया। नगर थाना की महिला पुलिस ने बलपूर्वक गाड़ी रोक कर रखी अमृता को हटाया। इस दौरान हंगामा कर रही महिला ने महिला जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी की। तब जाकर यह हाई वोल्टेज ड्रामा समाप्त हुआ। इस दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

रोहतास से रुपेश की रिपोर्ट…

Share This Article